Raj sri manav seva sansthan,roti bank siwan,roti bank gopalganj,
Monday, 21 August 2017
Raj sri manav seva sansthan
राज श्री मानव सेवा संस्थान ने एक नए अंदाज में गरीब और भूख से पीड़ित लोगों की मदद करने का फैसला लिया है।जिससे भूखे लोगो तक भोजन को पहुँचाया जा सकता है। इसके लिए राजश्री मानव सेवा संस्थान ने रोटी बैंक का गठन किया हैं जिसमें हर घर से अगर4 रोटी भी दान दिया जाता हैं तो इससे 1 भूखे व्यक्ति का पेट भर सकता हैं।दान से मिले इस भोजन को राज श्री मानव सेवा संस्थान इकट्ठा करके बीमार, अशहय, तथा पीड़ित लोगों तक पहुचाती हैं
No comments:
Post a Comment