" अनोखे ढंग से मनाया गया यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन - राज श्री मानव सेवा संस्थान(परिवार)-"रोटी बैंक " टीम - बिहार, झारखंड & उत्तरप्रदेश
सिवान :-
यू तो भारतीय संस्कृति में जन्मदिन मनाने की विभिन्न राज्यों में अलग अलग परम्पराए स्थापित हैं लेकिन सभी रिवाजों व परम्पराओं से अलग हटकर माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन 17 सितम्बर के सु-अवसर पर बिहार के मशहूर सामाजिक संगठन " राज श्री मानव सेवा संस्थान (परिवार) - ' रोटी बैंक ' टीम - बिहार, झारखण्ड & उत्तरप्रदेश द्वारा एकसाथ देश के अनेक राज्यों के सुदूर अतिपिछड़ा शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में बिल्कुल गरीब, बेसहारा विधवा,दिव्यांग महिलाओं के बीच सामाजिक दूरी बनाते हुए ' नाइन सेनेटरी पैड्स, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन इत्यादि का वितरण करते हुए ' महिला माहवारी स्वच्छता अभियान ', ' नारी सशक्तिकरण अभियान ', ' रक्तदान , अंगदान , देहदान ' और ' कोरोना वायरस ' से बचाव इत्यादि के बारे में लोगों को ' जागरूक ' किया गया और साथ ही साथ हजारों अनाथ बच्चों, बेसहारा भूखे प्यासे वरिष्ठ वृद्बो/नागरिकों को भोजन कराते हुए बड़ी धूमधाम से प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाया गया।
No comments:
Post a Comment